बंगाल में कोरोना वायरस के चार संदिग्ध मरीजों को राज्य के बेलियाघाट आईडी और बीजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने इसका जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इनमें दो व्यक्ति उसी विमान से वापस लौटे थे, जिससे केरल के पहले मरीज चीन से लौटी थी। दो अन्य 15 जनवरी के बाद विदेश से वापस आए थे। उनमें बीमारी का लक्षण दिखने के बाद निगरानी में रखा गया है।
चीन में महामारी की शक्ल ले चुका कोरोनो वायरस से मरने वालों की संख्या रविवार को 57 मौतों के साथ 361 हो गई। अबतक 17,205 मामलों की पुष्टि हो गई है। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि 2 फरवरी को देश भर में कोरोनोवायरस के 2,829 नए मामले सामने आए।