कोरोनावायरस / इंटरनेट की भारी मांग के चलते टेलीकॉम कंपनियों पर बढ़ा दबाव, 25% ट्रैफिक घटाएंगे नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम

वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को कहा कि वह भारत में सेवा की गुणवत्ता बनाए रखते हुए दूरसंचार नेटवर्क पर ट्रैफिक को 25 प्रतिशत तक कम करेगा। कोरोना वायरस महामारी के बीच नेटवर्क पर उपयोगकर्ताओं की बढ़ी भीड़ के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है। अमेजन प्राइम वीडियो जैसी कंपनियां भी दूरसंचार नेटवर्क के बुनियादी ढांचे पर दबाव को कम करने के लिए अस्थायी रूप से बिट दर कम कर रही हैं। बिट दर के आधार पर पता चलता है कि कितना डेटा स्थानांतरित किया जा रहा है। बता दें कि कोरोनावायरस के चलते भारतीय घर में रहने को मजबूर हैं। इसमें से कुछ लोग घर से ऑफिस का काम निपटा रहे हैं तो कुछ पूरी तरह से छुट्टियां बिता रहे हैं। इसके चलते भारत में एंटरनेट की मांग बढ़ी है।



क्या कहना है नेटफ्लिक्स का
नेटफ्लिक्स के उपाध्यक्ष (कंटेंट डिलीवरी) केन फ्लोरेंस ने एक ईमेल बयान में कहा, 'संकट को देखते हुए हमने अपनी सेवा की गुणवत्ता बनाए रखते हुए दूरसंचार नेटवर्क पर नेटफ्लिक्स के ट्रैफिक को 25 प्रतिशत कम करने का एक तरीका विकसित किया है। इसलिए उपभोक्ताओं को उनके प्लान के साथ आने वाली गुणवत्ता मिलती रहेगी।' उन्होंने कहा कि इससे भीड़भाड़ वाले नेटवर्क को काफी राहत मिलेगी और भारत में अगले 30 दिनों तक इस उपाय को लागू किया जाएगा। बता दें कि कंपनी यूरोप में इसी तरह के उपाय कर चुकी है। वैश्विक स्तर पर कंपनी के 167 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं।


अमेजन प्राइम ने क्या कहा
अमेजन प्राइम वीडियो के प्रवक्ता के मुताबिक, कोरोना वायरस के वजह से कई लोग पूरे समय घर में हैं। ऐसे में हम दूरसंचार कंपनियों का समर्थन करते हैं ताकि वह इंटरनेट की बढ़ी मांग का ठीक से प्रबंधन सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा कि कंपनी ने भारत में अपने वीडियो स्ट्रीमिंग की बिटरेट कम करने का काम शुरू कर दिया है।


दूरसंचार सेवाप्रदाताओं के संगठन ने की थी मांग
कोरोना वायरस के चलते लोगों की आवाजाही पर रोक से वीडियो सामग्री की मांग में बढ़ोत्तरी के कारण नेटवर्क पर दबाव बढ़ा है। दूरसंचार सेवाप्रदाताओं के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सरकार को पत्र लिखकर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे मंचों को बिटरेट कम करने के निर्देश देने की मांग की थी, ताकि मौजूदा समय में अहम कामों को जारी रखने के लिए नेटवर्क के बुनियादी ढांचे पर दबाव को कम किया जा सके।



Popular posts
पसर्नल फायनेंस / आर्थिक मंदी के दौर में बुरे समय से निपटने के लिए इमरजेंसी फंड और मेडिकल इंश्योरेंस सहित ये 5 चीजें रहेंगी मददगार
वित्त मंत्री LIVE / इनकम टैक्स रिटर्न भरने और आधार-पैन लिंक करने की तारीख 30 जून तक बढ़ी, निर्मला ने कहा- संकट में घिरे उद्योगों के लिए राहत पैकेज जल्द
इंश्योरेंस / ICICI लोम्बार्ड ने कोरोनावायरस को कवर करने के लिए लॉन्च किया प्लान, इसमें एकमुश्त मिलेगी बीमा राशि
पर्सनल फायनेंस / 1 अप्रैल से लागू होंगे पेंशन के नए नियम, कम्युट का विकल्प चुनने वाले पेंशनरों को रिटायरमेंट के 15 साल बाद मिलेगी फुल पेंशन
कोरोना का कहर / सैनिटाइजर की कालाबाजारी रोकने को सरकार की सख्ती, कहा- बिना सरकारी इजाजत कंपनियां न बढ़ाए कीमत