कोरोनावायरस के कारण बाजार में मंदी का दौर जारी है ऐसे में कई लोगों को नौकरी जाने का डर भी सता रहा है। विपरीत समय से निपटने के लिए जरूरी है कि आपका मनी मैनेटमेंट सही हो। आर्थिक संकट के इस दौर में एहतियात बरतना जरूरी है। हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिन्हे अपनाकर आप बुरे समय से भी आसानी से निपट सकते हैं।
बचत बढ़ाने पर फोकस करें
आर्थिक मंदी के दौर में आपको फिजूल खर्ची बंद करनी होगी। इसके लिए आप बाहर खाने की फ्रीक्वेंसी घटा सकते हैं और छुट्टियों पर अपने खर्च को घटा सकते हैं। इसके अलावा फिल्म देखने, शॉपिंग जैसे बहुत से काम जो आप रोजमर्रा की जिन्दगी में करते थे, उसे कुछ समय के लिए टाल दें।
इमरजेंसी फंड बनाएं
अगर किसी वजह से आप आर्थिक संकट के शिकार बन जाते हैं तो आपको अपने घर खर्च के लिए कम से कम 3 महीने के लिए जरूरी रकम एक इमरजेंसी फंड में रखना चाहिए। यह फंड आप बैंक के सेविंग अकाउंट या म्यूचुअल फंड के लिक्विड फंड में बना सकते हैं।
मेडिकल इंश्योरेंस है जरूरी
मेडिकल इंश्योरेंस आपको समय पर पर्याप्त मदद मुहैया कराता है। आर्थिक संकट के दौर में अगर आप या आपके परिजनों के सामने कोई मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति आती है तो आप हेल्थ पॉलिसी के दम पर इसे आसानी से पार कर पाएंगे। अगर आपके पास हेल्थ पॉलिसी नहीं होगी तो आप परेशानी में फस सकते हैं।
बड़ा निवेश करने से बचें
आर्थिक मंदी के दौर में आपको बड़े निवेश करने से बचना चाहिए। इस वक्त आपको प्रॉपर्टी में निवेश करने से बचना चाहिए। निवेश से अब मुनाफा कमाने की संभावना काफी घट गई है। ऐसे में अगर आप बड़ा निवेश करते हैं तो आपका पैसा ब्लॉक हो सकता है।
तनाव न लें
आर्थिक संकट के दौर में नकारात्मक होने से बचें। तनाव लेने से आपकी समस्या नहीं सुलझेगी बल्कि आपका पारिवारिक जीवन और प्रभावित होगा। इस स्थिति से बचने के लिए आप दोस्तों-परिजनों के साथ अच्छा समय बिताएं। इससे आपको बुरे समय से निपटने के लिए मनोबल मिलेगा।